इनर व्हील क्लब के सहयोग से नेत्र रोगियो को दवाइयां व चश्मे वितरीत किये
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 7 मई
इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा एवं बूंदी के सहयोग से ,श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 37 नेत्र रोगियों के आंखों के ऑपरेशन किए गए इनर व्हील क्लब की सदस्यों ने नेत्र रोगियों को दवाइयां व चश्मे वितरित किए
इस बार के नेत्र शिविर में इनर व्हील क्लब बूंदी अध्यक्ष सुनीता सोमानी, सचिव निशा गुप्ता एवं इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष रीता गोयल, सचिव सुमित्रा वैष्णव का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, जे के मित्तल, रामनारायण सोमानी, गणपत जागेटीया, सुभाष गर्ग, अरुण जागेटिया, शांता सोमानी ने सेवाएं दी
मीडीया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों की जांच की