सडक हादसे में कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव की मौत भाजें के शादी से आ रहें थे। नील गाय से टकराई बाइक
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
पाली:-सडक हादसे में कांग्रेस के पुर्व जिला महासचिव मौत हो गई जिनकी बाॅडी पुलिस ने पाली के बांगड अस्पताल के मौर्चरी में रखवाई है। खोड चोकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि खोड गाँव निवासी 52 साल रमजान खान मोयला के पुत्र मीरू खान अपने भांजे रज्जाक के साथ नारा(कोसेलाव ) शादी में गए थे। वहा से वापस खोड गाँव बाइक से आ रहे थे। इस खोड गाँव और चांगवा गाँव के बीच उनकी बाइक अचानक सड़क पर आई नील गाय से टकरा गई। हादसे में सिर में गभीर चोट लगने से रमजान खान मोयला लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। और पाली में कांग्रेस के पूर्व महा सचिव भी रहे