*कोटड़ी भट्टी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देश की बेटी की जीत – मेवाड़ा*
*प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर कर रही कार्य*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 20 मई । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बहुचर्चित कोटड़ी भट्टी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा के एलान को देश की बेटी की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर देने के दोनों मुख्य आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा फांसी की सजा का फैसला सुनाए जाने से पीड़िता एवं उसके परिवार को न्याय मिला है। तो वहीं महिला समाज का न्याय व्यवस्था में विश्वास मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि 10 माह पूर्व हुए इस संगीन अपराध की जानकारी मिलते ही जिला संगठन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी घटना स्थल का दौरा कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 अगस्त 2023 को तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी जिसमें शामिल विधायक अनीता भदेल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व विधायक अतरसिंह भडाना ने 4 अगस्त को कोटड़ी पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं 4 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी 4 महिला सांसदों की जांच कमेटी गठित कर दी जिसमें शामिल सरोज पांडेय, रेखा वर्मा, कांता कर्दम, लोकेट चटर्जी 6 अगस्त को कोटड़ी पहुंच गए और घटना स्थल के दौरे के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उनसे सारी जानकारी ली। 5 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता विजय बैसला भी कोटड़ी पहुंचे और घटना को जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से बातचीत की और पीड़िता को जल्दी से जल्दी न्याय दिलाए जाने की बात कही।
मेवाड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला सुरक्षा के साथ ही उनके सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर सदैव गंभीर रही है। प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। जिसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं।