जेल कर्मियों के साथ हुई घटना के अपराधी गिरफ्तार
रामगंजमंडी। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने कहा कि पुलिस थाना रामगंजमंडी पर फरियादी शिवराज मीना हेडकांस्टेबल ने एक रिपोर्ट धमकी देने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की दर्ज करवाई थी जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुल्ज़िमान को गिरफ्तार करने मे सफलता हसील की है। कार्यवाही मे जेल प्रहरी के साथ हुई गाली गलोच एवं अपमानजनक शब्दों की घटना की जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण रविंद्रसिंह के सुपर विजन मे डीएसपी नरेंद्र पारीख के निर्देशन मे एवं सीआई रामनारायण भवरियां के नेतृत्व मे थाने की टीम का गठन करते हुए टीम द्वारा आरोपियों को आशु पाया उर्फ़ इमरान पुत्र मकसूद ,राहिल पुत्र सिराज,अरशील पुत्र साईद को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।