भगवान परशुराम मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करे – भारद्वाज
जिला नहीं बनने तक जारी रहेगा आंदोलन
परशुराम जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया धरना
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को 119 वे दिन परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया धरना। सभी समाज जनों ने संघर्ष समिति और अधिवक्ता संघ को ऐतिहासिक आंदोलन की बधाई दी और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। समाज के वरिष्ठ जन अशोक भारद्वाज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने शाहपुरा को जिला बना दिया लेकिन मौजूदा सरकार ने जिला हटा दिया, आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सभी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति प्रार्थना करते है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करे। संघर्ष समिति के उदय लाल बैरवा ने धरना स्थल पर पधारे सभी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत किया। धरने को राजेन्द्र पांडेय ने संबोधित किया। हास्य कवि दिनेश शर्मा (बंटी) ने धरनें का संचालन किया और संघर्ष समिति के अविनाश शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान अजय मेहता, सत्यनारायण पाठक, अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास, गुर्जर गौड समाज अध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा, प्रवीण पारीक, सुनील शर्मा, सुनीलदत्त पाराशर, अवधेश शर्मा, देव कृष्णराज पाराशर, केशव सपूत, गुलाब पाराशर, हाजी उस्मान छीपा, सुगन लाल बोहरा, धनराज जीनगर, शहाबुद्दीन पठान, श्याम लाल गुर्जर, रामप्रसाद सेन सहित कई सदस्य मौजूद थे।