कोलकाता उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आतिशबाजी कर मिठाई बाटी
मुस्लिम आरक्षण के विरोध में न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले पर खुशी जाहिर की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 24 मई
भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा मुस्लिम आरक्षण रद्द कर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मुस्लिम ओबीसी सर्टिफिकेट को समाप्त करने के उपलक्ष में सूचना केंद्र चौराहे पर आज साय आतिशबाजी कर खुशी जताते हुए मिठाई वितरित गई भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवत सिंह राठौर के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में बताया कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में प्रावधान किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता, कांग्रेस ने 1997 से लेकर 2013 के बीच अलग-अलग समय पर 14 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में शामिल कर दिया गया जो गैरकानूनी है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक निर्णय जिसमें 2010 के बाद दिए गए ओबीसी सर्टिफिकेट को रद्द करके मुसलमानों को गैर कानूनी तरीके से दिए गए आरक्षण को रद्द करने के निर्णय को भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राजस्थान स्वागत किया है !
एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए घमंड युक्त , मुस्लिमप्रेमी बयान जिसमे उन्होंने माननीय न्यायालय के आदेश की घोर अवहेलना की एवम खुद को न्यायालय से उपर रख कर फैसला करने पर गहरी निंदा करते हुए न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय पर ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा द्वारा आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की इस अवसर पर
ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष
भगवत सिंह ,भाजपा वरिष्ठ नेता सूरज पेंटर, ज़िला मन्त्री गौपाल तेली ,
हमीरगढ़ मंडल अध्यक्ष लालाराम गाडरी,
करोई मंडल अध्यक्ष शम्भू गुर्जर , महावीर टेलर ,
रतन आचार्य ,पार्षद किशोर सोनी ,रामचंद्र विश्नोई ,गोपाल आचार्य ,दिनेश प्रजापत ,सुखदेव माली, मुकेश गुर्जर, माधव विश्नोई ,सूरज सिंह अनुराग टेलर, पप्पू सुथार ,भगत सेन ,सुरेश पार्षद रोमा किशोर लखवानी ,सजन सुथार ,मनीष जांगिड यशोवर्धन सेन ,पूर्व पार्षद दली चंद गाडरी, अजीत सिंह केसावत, रामलक्ष्मण तेली, नारायण सुथार आदि भाजपा कार्यकता उपस्थित थे