*पार्क में झूलते हुए तारों को सही करने के दौरान 11000 वोल्ट की लाइन से शॉर्ट सर्किट से मौत के शिकार होते होते बचा*
*सभापति तुरंत पहुंचे घटनास्थल पर कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
काशीपुरी में हुआ बड़ा हादसा मचा हड़कंप ,
काशीपुरी माधव उद्यान पार्क में झूलते हुए तारों को सही करने के दौरान 11000 वोल्ट की लाइन से शॉर्ट सर्किट से मौत के शिकार होते होते बचा
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक तुरंत पहुंचे घटनास्थल पर
भीलवाड़ा 25 मई भीलवाड़ा शहर के पोश इलाके काशीपुरी क्षेत्र के माधव उद्यान में आज भयंकर हादसा हुआ
राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि काशीपुरी क्षेत्र के माधव उद्यान में पार्क के अंदर बिजली के झूलते हुए लटकते हुए तारों को सही करने के दौरान लोहे का खंबा 11000 लाइन पर जा गिरा जिससे धमाके के साथ लाइन ठीक कर रहे रोहित जोशी भयंकर बिजली करंट का शिकार हो गया और बिजली के भयंकर करंट के कारण अचेत होकर मूर्छित हो गया वही पार्क में प्रातः भ्रमण के दौरान घूम रहे काशीपुरी वासियों मे हड़कंप मच गया तुरंत रोहित जोशी को महात्मा गांधी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया सही समय पर इलाज मिलने के कारण मौत के शिकार होने से बच गया अब वह सुरक्षित है
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को दी उसी समय राकेश पाठक ओर नगर परिषद अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती घटनास्थल पर आए और तुरंत बिजली निगम के अधिकारियों को फोन कर बिजली के तारों को सही कराया और पार्क में हो रही विभिन्न समस्याओं को तुरंत सही करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को देकर मौके पर कर्मचारियों को बुलाया
इस दौरान मुकेश सेन नवरत्न बंब प्रोफेसर धर्मचंद जैन संजय लड्ढा द्वारका नुवाल लोकेश शर्मा सहित काशीपुरी निवासी उपस्थित थे