- भाविप द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 300 प्रतियोगी ले रहे है, भाग।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद गुलाबपुरा द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़े उत्साह के साथ चल रहा है, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागी अलग-अलग विद्या विधाओं जैसे मेहंदी डांस , मार्शल आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट , सिलाई , ब्यूटीशियन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं I कस्बे के बालक बालिकाएं उक्त शिविर में बड़े उत्साह के साथ सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक भाग ले रहे हैं I
मातृशक्ति द्वारा प्रायोजित इस शिविर में महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा, अभिरुचि शिविर प्रभारी संगीता सोनी, मीनाक्षी भाटिया, मंजू लक्षकार,भगवती मूंदड़ा शेफाली सोनी, प्रियंका सोनी, सोनिया शर्मा, सुनीता पंचारिया, मधु मेवाड़ा निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैंI
प्रतिदिन शिविर में भाग लेने वाले 5 से 15 साल तक की बालक बालिकाओं की विभिन्न विधाओं की कक्षाओं का अतिथियों द्वारा एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अवलोकन भी किया जा रहा हैI साथ ही बच्चों के लिए प्रतिदिन अल्पाहार की व्यवस्था भी भामाशाह की सहायता से की जा रही हैI सात दिवसीय उक्त अभिरुचि शिविर का समापन 29 मई को होगाI
भाविप द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में 300 प्रतियोगी ले रहे है, भाग।
Leave a comment
Leave a comment