*सद्गुरू श्री रितेश्वर जी महाराज का भीलवाड़ा के कई संगठनों ने अभिनंदन करके आशिर्वाद लिया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
भीलवाड़ा:– देश–विदेश में सनातन धर्म का परचम लहराने वाले, ओजस्वी वाणी से जनजागरण करने वाले सिद्ध महापुरुष श्री रितेश्वर जी महाराज का भीलवाड़ा आगमन के तृतीय दिवस पर संतों, भक्तो और विभिन्न संगठनो द्वारा अभिनंद्न किया गया!
सनातन सेवा समिती के अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा ने जानकारी देते हुऐ बताया सद्गुरू श्री रितेश्वर जी महाराज पिछले 20 दिनों से उदयपुर में स्वास्थ लाभ लेने के बाद जयपुर जाते समय भीलवाड़ा के भक्तो के विशेष आग्रह पर 4 दिवसीय विश्राम प्रवास भीलवाड़ा को दिया! अस्वस्थ होने के बाद भी प्रतिदिन आप सांयकाल भक्तो को आशिर्वाद देने कार्यक्रम स्थल पधारे, आज के कार्यक्रम में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, श्री हरिशेवा धाम, भीलवाड़ा, भीलवाड़ा के गोभक्त विधायक अशोक कोठारी, अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री चन्द्र सिंह जैन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष और पार्षद मधु शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के ओमप्रकाश बूलिया, बद्रीलाल सोमानी, बालू लाल सेन, ओमप्रकाश लड्डा, श्याम लाल ओझा, सत्यनारायण श्रोत्रीय, श्याल लाल शर्मा, ललित सोमानी, दुर्गा वाहिनी की सीमा पारीक, नव्या पारीक, गोभक्त सुनील जागेटिया, शिक्षाविद देवेंद्र कुमावत, रवि जाजू, रामेश्वर इनानी, एडवोकेट पवन पंवार, कांतिलाल जेन सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आशिर्वाद लिया, सद्गुरू मगंलवार सुबह जयपुर प्रस्थान करके, दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में जायेंगे!
सद्गुरू श्री रितेश्वर जी महाराज ने गौ सेवा मित्र मण्डल द्वारा संचालित गो ग्रास रथ, गौ सेवा एंबुलेंस, का भी अवलोकन किया इस अवसर पर सभी गौ भक्तो को आशिर्वाद दिया! सभी अतिथियों का स्वागत महेश लड्डा ने किया!