*भाजपा के काउंटिंग एजेंट्स की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित*
*भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने दी नियमों की जानकारी, प्रदान किए महत्वपूर्ण टिप्स*
*लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मेवाड़ा सहित वरिष्ठ नेता रहे मौजूद*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 3 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव की मतगणना हेतु नियुक्त सभी आठों विधानसभाओं के काउंटिंग एजेंट्स की प्रशिक्षण कार्यशाला अग्रवाल भवन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल एवं प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, सभापति राकेश पाठक, निर्वाचन अभिकर्ता राजेंद्र कचोलिया, नंदलाल गुर्जर की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सभी काउंटिंग एजेंट्स पूरे अनुशासन और नियमो का पालन करते हुए अपने अपने कक्ष में जिम्मेदारी संभाले। प्रशिक्षण प्रदान करने जयपुर से आए प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कहा कि मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंट्स की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हे सजगता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना होता है। मतगणना शुरू होने के पूर्व से लेकर मतगणना पूर्ण हो परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्याशी द्वारा शपथ लिए जाने तक काउंटिंग एजेंट्स को अपने अपने कक्ष में डटे रहना होगा। उन्होंने मतगणना से जुड़े नियमो की जानकारी देते हुए कई टिप्स भी प्रदान किए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा की ऐतिहासिक जीत के साक्षी बनने का श्रेय मतगणना स्थल पर मौजूद सभी काउंटिंग एजेंट को ही सर्वप्रथम मिलेगा। सभी एजेंट्स अपनी जिम्मेदारी गंभीरता के साथ निभाएं।
कार्यशाला में भीलवाड़ा लोकसभा की आठों विधानसभाओं से मतगणना की प्रक्रिया में सहभागी बनने के लिए भीलवाड़ा शहर पहुंचे काउंटिंग एजेंट्स के साथ साथ बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।