महाराणा प्रताप जयंती को लेकर संपर्क अभियान एवं आमंत्रण पत्र
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर संपर्क अभियान के तहत गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सर्व समाज एवं राजनीतिक व सामाजिक संगठनो से संपर्क अभियान के तहत हरिजन समाज जीनगर समाज सिंधी समाज एवंनगर परिषद शाहपुरा के पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा योगेश पारीक,नरेश व्यास से संपर्क कर उन्हें 9 जून के समारोह में आमंत्रित करते हुए समारोह की समारोह को सफल कर सहयोग प्रदान करने को कहा