कानिया निवासी जावेद अख्तर का एमबीबीएस में हुआ चयन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कानिया निवासी जावेद अख्तर रंगरेज का एमबीबीएस में हुआ चयन। रंगरेज समाज खारी का ढावा के सेक्रेटरी युनुस नीलगर ने बताया कि ग्राम
कानिया निवासी घीसू चंदेल के पोते व इशाक चंदेल व सलमा बानू के शाहबज़ादे, जावेद अख्तर रंगरेज़ ने नीट में 720 में से 705 नंबर लाये व आल ऑवर इंडिया में 1309 रैंक लाकर (M BBS )में चयनित हुआ। रंगरेज़ समाज खारी का ढावा की जानिब से अख्तर व परिवार को शुभकामनाएं दी।
कानिया निवासी जावेद अख्तर का एमबीबीएस में हुआ चयन।
Leave a comment
Leave a comment