*BIG BREAKING*
*शाहपुरा,केकड़ी, दुदू सहित 10 नए जिलों पर मंडराने लगे संकट के बादल.*
*सरकार के मापदंडों में नहीं बैठ रहे फिट*
सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 10-12 जिलों का सीमांकन व आबादी जिला बनाने के पैमाने पर फिट नहीं बैठ रही। ये नए जिले हैं…
दूदू (जयपुर), खैरथल-तिजारा (अलवर), शाहपुरा (भीलवाड़ा), सांचौर (जालोर), डीग (भरतपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), सलूम्बर (उदयपुर), नीमकाथाना (सीकर), केकड़ी (अजमेर), अनूपगढ़ (बीकानेर) और फलोदी (जोधपुर) आदि जिलों से जिलों का दर्जा वापस लिया जा सकता है।