*नगर परिषद भाणा गणेश मंदिर के पास 36 लाख रुपये की लागत से बनाने जारहा सार्वजनिक स्थल।*
*भाणा गणेश मंदिर का भी होगा जीर्णोद्धार।*
*जीर्णोद्धार को लेकर विकास समिति की बैठक*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा। नगर के कोठी फील्ड मार्ग पर स्थित भाणा गणेश मन्दिर के पास नगर परिषद की भूमि पर नगर परिषद सार्वजनिक भवन का निर्माण करवाने जा रही है।
नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी ने बताया कि परिषद की बोर्ड बैठक के निर्णय अनुरूप 36 लाख रुपये की लागत का सार्वजनिक भवन बनाया जा रहा है।
इस सार्वनिक निर्माणाधीन स्थल के पास स्थित भाणा गणेश मंदिर का भी जीर्णोद्धार करवाने को लेकर भाणा गणेश मंदिर विकास समिति की बैठक रविवार सायं को समिति से सचिव हितेश शर्मा की अगुवाई में बैठक हुए।
मन्दिर पुजारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर विकास समिति जन सहयोग से गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएगी।
इसे लेकर रविवार सायं हुई बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा नगर के प्रभुत्वजनों ने भाग लिया। उपस्थित जनों ने मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए एक कमेटी का गठन करने कार्य शुरु करवाने तथा निज मन्दिर के ऊपर ऊंचा शिखर निर्माण करवाने पर चर्चा की।
आपको बतादें कि रियासतकालीन भाणा गणेश मंदिर नगर का प्रमुख बड़ा गणेश मंदिर है। इस मंदिर से सभी जाति के लोग श्रद्धा भाव से जुड़े है। मंदिर के प्रति लोगों में इतनी अटूट श्रद्धा है कि घर, परिवार या सार्वजनिक तौर पर कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत इस मंदिर से ही पूजा अर्चना के साथ ही की जाती है।
ये थे उपस्थित:- इस मौके पर भाणा गणेश मंदिर विकास समिति के सदस्य, नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, बालमुकंद तोषनीवाल, आदित्य अग्रवाल, नमन ओझा, त्रिलोक नोलखा, दुर्गालाल काबरा, शाहपुरा श्याम सेवा समिति के सदस्य, सुरेश गुर्जर, पंकज सुगंधि, महेंद्र झंवर, सुगन बोहरा, रामेश्वर लाल सोलंकी, राजेन्द्र जैन, महेश मारू, रिंकू सोनी, अर्पित अग्रवाल, खुशी राम आचार्य, दीपक झंवर, पवन बांगड़, नवीन जैन, मूलचंद पेसवानी, ओम सिंधी, लाल चंद पाराशर, सुनील मिश्रा, प्रताप सिंह, नारायण सिंह, रामजी मेट, पप्पू, भैरू, मोहन कहार, राजकुमार, देबीलाल बैरवा, नवीन चावला, राकेश सोमाणी, देबीलाल धाकड़, जय किशन घुसर, लच्छु कोली सहित नगर के कई समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार करवाने में अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपने सुझाव दिए।