*शाहपुरा ज़िले में नवाचार के रूप में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित*
*शाहपुरा के यशस्वी छात्र – छात्राओ को भविष्य में काबिल व्यक्ति बनाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा किया गया मार्ग दर्शन*
*सफल व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए अपनी रुचि के अनुसार हुनर को तराशे युवा – ज़िला कलेक्टर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा , 18 जून | शाहपुरा ज़िले के
यशस्वी छात्र – छात्राओ को भविष्य में काबिल व्यक्ति बनाने की भावना से ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नवाचार के रूप में ज़िले में युवा संवाद कार्यक्रम मंगलवार को मनियार कॉटेज में आयोजित किया गया | युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन ज़िला प्रशासन एवं नगर परिषद के अभिनव प्रयास के रूप में आयोजित हुआ |
कार्यक्रम में मंच का संचालन परमेश्वर कुमावत तथा मनीष सुखवाल ने किया | युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवावस्था में समय की महत्त्वता को समझते हुए अपनी रुचि पहचान कर उस दिशा में अपने हुनर को तराशने की बात कही | ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने अपने प्रेरणादायक वाक्यों से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट , इंटरप्रेन्योरशिप सहित विभिन्न विषयों पर युवाओं के समक्ष अपने विचार साझा किए |
कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा सेशन आयोजित किए गये |जिसमे युवाओं से चर्चा की गई , चर्चा के क्रम में आमल्दा गाँव से मशरूप के क्षेत्र में उद्यम कर रही अन्नू कनावत ने उद्यम के क्षेत्र में इच्छा रख रहे युवाओं का मार्गदर्शन किया |
कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधल श्री के के मीणा ने उद्योग के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी दी |
संवाद के दौरान हिंदुस्तान जिंक से पधारे श्री गौतम ने युवाओं को ए आई , इ वी सहित भविष्य में बूम करने वाली इंडस्ट्रीज में अपने कौशल का विकास देने का संदेश दिया | युवाओं को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन देने के लिए कार्यक्रम में कवि श्री कैलाश मंडेला भी उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को स्वयं का आँकलन कर गंभीरता से सही दिशा में मेहनत कर के सफल बनने के लिए प्रोत्साहीत किया तथा अपने कवि ह्रदय कि लुभावनी पंक्तियों से युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार किया |
ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने बताया की इस मुहीम में सर्वप्रथम नगरपरिषद सभापति श्री रघुनन्दन सोनी तथा नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर सहयोग के लिए आगे आए |
कार्यक्रम के दौरान फुलियाकला एसडीएम श्री राजकेश मीना , नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर , समाज कल्याण अधिकारी श्री रामावतार जाट सहित ज़िले के विभिन्न डी एल ओ ने भी युवाओं से इंटरैक्ट किया तथा तथा उनके करियर संबंधी सवालो का उत्तर दिया | युवा संवाद कार्यक्रम को नवाचार के रूप में शुरू किया गया है जिसे भविष्य में ज़िले के विभिन्न ब्लॉक सहित सभी स्तरों पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी युवाओं की करियर काउन्सलिंग हेतु आयोजित किए जाएँगे | ज़िला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोज़गार के अवसर , करंट अफ़ेयर्स , करियर काउन्सलिंग की सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करने के लिए साईंपैट नामक एप्लीकेशन भी डेवलोप किया जा रहा है जिसका फ़ायदा ज़िले के युवाओं को बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए होगा |