श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 19 से 25 जून तक
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 95303019*
भीलवाड़ा 18 जून
समस्त भक्तगण की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 19 जून बुधवार से 25 जून मंगलवार तक विश्वेश्वर महादेव मंदिर शिवाजी पार्क आरसी व्यास कॉलोनी में 4:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित होगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आचार्य शक्ति देव जी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान होगा 19 जून को कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ होगी 20 जून को महाभारत प्रसंग परीक्षित जन्म एवं सुखदेव जी की झांकी 21 जून को ध्रुव चरित्र सती चरित्र व शिव पार्वती विवाह 22 जून को राम कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव 23 जून को बाल लीलाएं गिरिराज पूजन, 56 भोग 24 जून को रासकथा, उद्धव प्रसंग ,कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव एवं 25 जून को सुदामा चरित्र के साथ समापन एवं पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम होगा