*आपातकाल को लेकर सांसदों ने संसद में कांग्रेस को घेरा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 26 जून 24 भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित भाजपा सांसदों ने संसद में कांग्रेस को आपातकाल के लिए आड़े हाथों लेते हुये जमकर कोसा व नारेबाजी की।।। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटने पर संसद में कांग्रेस को घेरा।
कांग्रेस पार्टी शर्म करो के नारों से संसद परिसर गुंजायमान हुआ।।।