शाहपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 7 घंटे बिजली बंद रहेगी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय में शुक्रवार जहाजपुर जीएसएस 132 केवी नयी लाइन शाहपुरा के तारों को खीचने के चलते 33|11 केवी के आसपास के क्षेत्र के गांव पंचायत में 7 घंटे बिजली बंद रहेगी जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के पंकज गुप्ता ने बताया कि नासरदा रहड़, लसाडिया की विद्युत आपूर्ति 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।इसके चलते ग्राम पंचायत, रहड़, बच्चेंखेडा, लसाडिया डावलो चान्दा आमली डावला कचारा काडीसहना एवंइनके आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगें।