*कॉंग्रेस ने किया राष्ट्रीय स्तर पर पुरष्कृत डॉ .फरियाद मोहम्मद का सम्मान*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 3 जुलाई। आई एम ए भीलवाड़ा के जिला सचिव डॉ .फरियाद मोहम्मद को राष्ट्रीय स्तर पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लीडर शीप अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर जिला कॉंग्रेस कमेटी भीलवाड़ा की ओर से कॉंग्रेस कार्यालय में दुपट्टा और माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि डॉ . फरियाद मोहम्मद लीडरशीप अवार्ड से अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानित 25 डॉक्टरों में राजस्थान के एकमात्र डॉक्टर रहें है जिन्हे यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डॉ .फरियाद ने पूरे देश में भीलवाड़ा का सम्मान बढ़ाया है और ये गांधी दर्शन से भी निरन्तर जुड़े रहें है। कॉंग्रेस पार्टी इनको बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करती है। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी , मोहम्मद रफीक शेख ,पीर बक्ष मंसूरी , मुस्ताक अली मंसूरी , चन्द्र प्रकाश अमरवाल , दिनेश बैरवा , जाकिर हुसेन ,रहमत मंसूरी सहित कई कॉंग्रेस जन उपस्थित थे।