51 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी धार्मिक सभा का आयोजन घर-घर में रावण बैठे इतने राम कहां से लाऊं
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के
उगमा चौहान का खेड़ा धनोप में आज 51 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हुआचारभुजा के मंदिर में नऐ कलश स्थापना की जानकारी के अनुसार 51 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो धार्मिक भक्तों ने भगवान के भजन के साथ भगवान के जयकारों से आसपास का क्षेत्र गूंजायमन हो गया प्रभात फेरी के पश्चात धार्मिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें रामस्नेही संप्रदाय के संत निर्मल राम एवं राम विश्वास ने धार्मिक सभा को संबोधित किया और बताया कि घर-घर में रावण बैठे इतने राम कहां से लाऊं और इस कलयुग में राम का नाम ही बेतरीन पार करने का साधन और माध्यम है इस लोक में प्रवचन द्वारा राम जी ने सब भक्तों को कहा एवं नशा मुक्ति का प्रण दिलाया इस मौके पर समाजसेवी महावीर पारीक अरनिया रासा मौजूद रहे एवं समस्त ग्रामवासी एवं भक्तजन श्रद्धालु गण मौजूद रहे