पीपलूंद चारागाह में अमृत महोत्सव अभियान में 60 हजार पौधे व 2 लाख बीज लगाए पौधे सदैव परोपकारी होते हैं – जिला कलेक्टर शेखावत
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत में राजस्थान सरकार द्वारा चलाएं जा रहे अमृत पर्यावरण महोत्सव अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ने आज ऐतिहासिक और असंभव कार्य करके दिखाया। ग्राम पंचायत पीपलूंद में लगभग 60 हेक्टेयर भूमि में 60 हजार के लगभग पौधारोपण किया गया। शुभारम्भ करते हुए शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पौधे सजीव है, जीवंत है, इनमें संवेदनाएं और भावनाएं होती है। पौधे सदैव परोपकारी होते हैं। जिस प्रकार से जल के बिना जीवन सम्भव नही है, ठीक उसी प्रकार से पौधों के बिना भी जीवन सम्भव नही है। जिला कलेक्टर ने जनता जनार्दन से आह्वाहन किया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाएं जा रहे अमृत पर्यावरण महोत्सव अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनावे। उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार ने अभियान के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान देते हुए बताया कि बढ़ते तापमान और बिगड़ते पर्यावरण के असंतुलन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अभिनव पहल की है, जहाजपुर उपखण्ड में इस अभियान के अंतर्गत चार लाख पौधे लगाएं जायेंगे। विधिवत पूजा अर्चना कर पौधारोपण प्रारम्भ किया भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं ग्राम पंचायत पीपलूंद के सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव में वृहद पौधारोपण की शुरुआत शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी, उपखण्ड
तहसीलदारा, बीडीओ पुरषोत्तम शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी जोगेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्य ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक ने पौधो की विधिवत पूजा अर्चना कर पौधारोपण प्रारम्भ किया । इसके पश्चात समारोह में आएं हुए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधों ने पौधारोपण किया । लगभग 60 हेक्टेयर भूमि में वन विभाग, ग्राम पंचायत, जलग्रहण, शिक्षा विभाग और स्वयं सहायता समूह द्वारा बरगद, पीपल, करंज, जंगल जलेबी, नीम, केर देसी बबूल, बहेड़ा, रोंझ, जामुन, खेजड़ी, सहजन, चुरैल, गुलर, शीशम, कुम्ठहा, अर्जुन आदि प्रजातियों के 60 हजार से अधिक पौधे लगाएं गए, और लगभग 2 लाख बीजों को बोया गया। साथ ही सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया की वनपाल मूलचंद मीणा, जल ग्रहण के
कनिष्ट अभियंता नरेन्द्र मीणा,
पीइइओ विनिता शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, ब्रह्मप्रकाश पुरी सहित टीम द्वारा ग्राम पंचायत पीपलूंद के विशेष प्रयासों से तय लक्ष्य प्राप्त किया गया।
वन विभाग की टोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत के स्वयं सेवक, महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के कार्यकर्ता और राजीविका मिशन की महिलाओ सहित एक हजार से अधिक लोगों ने पौधारोपण किया।
ये थे मौजूद
पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह कानावत, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद रेगर,
+
महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के सचिव नरेन्द्र सिंह राणावत, वार्ड पंच कंवरी लाल मीणा, शिवशंकर मीणा, दीपक खटीक, भागचंद तेली, + सुवालाल मीणा, देवदरबार गौशाला के सचिव प्रभालाल मीणा, राजेन्द्र जोशी, सत्यनारायण ओझा,एससी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजेश खटीक, दुर्गा लाल खटीक, दिनेश डाड, जलग्रहण के सहायक अभियंता रामराज मीणा, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा, अतिरिक्त मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्करराज मीणा, वनपाल मूलचंद मीणा, प्रधानाचार्य डॉ. संजय जोशी, पटवारी दयाल शंकर विश्नोई, एलडीसी शैतान मीणा, कजोड़मल तेली, मुकेश मीणा सहित इत्यादि मौजूद रहे।