वृक्ष है तो जीवन है शाहपुरा जिले में 10 लाख वृक्ष का लक्ष्य
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा जिले में दर्जनों जगह सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिले में पर्यावरण का संतुलन बनाने एवं जल के तर्ज पर वृक्ष तो जीवन है की थीम पर शाहपुरा कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया एवं जनता से आमजन से अपील की की प्रत्येक आदमी अपने नाम पर एक वृक्ष लगाए जिस प्रकार जल ही जीवन है इस प्रकार वृक्ष ही जीवन है इस कार्यक्रम में सरकारी गैर सरकारी सामाजिक संगठन विद्यार्थी छोटे व्यवसायिक ग्रामीण एवं शहरी आम जनों ने सेकंड वृक्षारोपण के साक्षी बने एवं जिले में हजारों वृक्ष आत्मीयता से धार्मिक भावना के साथ आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने एवं प्राकृतिक चक्र को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बढ़चढ कर हिस्सा लेते हुए वृक्षारोपण किया ज़िला कलेक्टर शेखावत ने पीपलूँद ग्राम पंचायत , संतोष नगर , मॉडल स्कूल तथा अरणीयाघोड़ा सहित ज़िले के विभिन्न स्थानों पर पहुँच कर ज़िले में पौधारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा की |