पशुचिकित्सालय प्रभारी मेवाड़ा ने स्व प्रेरित होकर विद्यालययों पाठ्य सामग्री वितरित की।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा तहसील के ग्राम पंचायत -बड़ला (हुरड़ा) के विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का अयोजन हुआ ,जिसमे पीईओ क्षेत्र बड़ला के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में पशुचिकित्सालय के प्रभारी लालचन्द मेवाड़ा ने स्वप्रेरित होकर ग्राम पंचायत बड़ला क्षेत्र के सभी राजस्व गांवों देवपुरा, गजसिंहपुरा, सुल्तानपुरा,जयसिंहपुरा, चतरपुरा, व बडला के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 200 जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को समस्त अध्यन सामग्री वितरित कि गई। इस दौरान मेवाड़ा ने बताया कि बहुत सारे बच्चे ऐसे होते जिनको पढ़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति होती है, लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पाठ्य सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत सारे बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है जिससे उनका भविष्य खराब हो जाता है। ग्रामवासी बडला व पीईओ क्षेत्र बडला के स्टाफ संजय, माणक मेवाड़ा,घनश्याम सिंह राठौड़, युसुफ मोहम्मद, कालू सिंह राठौड़,ने पशु चिकित्सालय के प्रभारी लालचन्द मेवाड़ा की सराहना करते हुए कहा कि हमारी पंचायत क्षेत्र में ऐसे कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए जिससे बडला पंचायत का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच हषर्वर्धन सिंह राठौड़, दिनेश चौधरी, शिवराज गुर्जर, शंभू सिंह दरोगा, सुरेश गुर्जर व समस्त विद्यालय स्टॉफ लालचन्द मेवाड़ा का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
पशुचिकित्सालय प्रभारी मेवाड़ा ने स्व प्रेरित होकर विद्यालययों पाठ्य सामग्री वितरित की।
Leave a comment
Leave a comment