उद्योग किसान महिला आमजन युवा के लिए समर्पित बजट
भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क नगर निगम एक्सप्रेस हाईवे से विकास के नए आयाम बनेंगे खुशी की लहर छाई
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 10 जुलाई राजस्थान के भजन लाल सरकार के प्रथम बजट को उपमुख्यमंत्री वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के सर्वांगीण विकास को लेकर सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट घोषित किया है
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बजट को उद्योगपति किसान आमजन महिला युवा सहित सभी वर्गों के हित मे बजट घोषित किया गया है राजस्थान नए विकास के आयाम स्थापित करेगा
बजट में भीलवाड़ा के लिए बड़ी घोषणा जयपुर भीलवाड़ा बनेगा एक्सप्रेस वे , टेक्सटाइल पार्क ,नगर निगम की घोषणा से हर्ष की लहर है