*कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आज शाहपुरा में*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
शाहपुरा आज प्रातः 11बजे विधायक लालाराम बेरवा का डाक बंगला शाहपुरा में कार्यकर्ता संवाद है
जितेंद्र पाराशर महामंत्री भाजपा ओर युवा नेता चैतन वैष्णव ने बताया की
*11:30 बजे प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम रहेगा।*
12.15 बजे जिला कलेक्ट्री में D.L.O बैठक में एक पेड़ मां के नाम एवं बजट घोषणाओं की समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा करेंगे।*
*3:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक महोदय सम्मिलित होंगे।*