राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 215 प्रकरणों में 7 करोड़ 8 लाख के अवार्ड राजीनामा से पारित किये गए।
द वॉयस ऑफ राजस्थान
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका गुलाबपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दो बेचो का गठन किया गया जिसमें प्रथम बैंच में अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा अपर जिला एवं सदस्य न्यायाधीश व सदस्य एडवोकेट भानु प्रताप केलानी तथा द्वितीय बेंच में अध्यक्ष पुलकित शर्मा अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा व सदस्य रोहित चौहान उपखंड अधिकारी द्वारा मामलों में समझाईश कर पक्ष कारण के मध्य राजीनामे करवाए गए लोक अदालत में एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारी न्यायालय के कर्मचारी एवं अधिवक्तागण मौजूद थे, लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के कुल 1125 प्रकरणों में से 56 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें एक करोड़ 19लाख 35हजार 290 रुपए के अवार्ड पारित किए गए तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय गुलाबपुरा के कुल 235 प्रकरण रखे गए जिनमें 48 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें एक करोड़ 73 लाख 171 रुपए के वार्ड पारित किए गए द्वितीय बेंच में अतिरिक्त मुख्यालय मजिस्ट्रेट गुलाबपुरा के कल 1100 प्रकरण रखे गए जिसमें 111 मामलो का निस्तारण कर 4 करोड़ 15 लाख41हजार 603 रुपए के अवार्ड पारित किए गए तथा राजस्व मामलात के कुल 3548 मामले एवं नगर पालिका के 486 प्रकरणों का निस्तारण किया गया इस प्रकार तालुका में कुल 215 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया जिसमें कुल अवार्ड राशि 7 करोड़ 8 लाख 464 रुपए के वार्ड पारित किए गए उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी तालुका सचिव सुनीता चौधरी ने दी।