*भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति से एकता और समन्वय का मंत्र लेकर लौटे जिले के भाजपाई*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक जयपुर में सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर(जेईसीसी) में प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों व केंद्र के वरिष्ठ नेताओं के सान्निध्य में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिले के लगभग 250 पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति से एकता और समन्वय के मंत्र लेकर लौटे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि वृहद प्रदेश कार्यसमिति में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के अलावा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, विधायक उदयलाल भडाना, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पितलिया, गोपाल खंडेलवाल, जब्बरसिंह सांखला, लालाराम बैरवा, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर सहित भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, सभापति, उपसभापति, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सहसंयोजक, विधानसभा संयोजक, सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेताओ ने भाग लिया।