जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज की पदरावणी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
निकली कलश यात्रा, यात्रा मार्ग में पुष्वर्षा से हुआ आचार्यश्री का स्वागत
17 जुलाई से चातुर्मास का होगा शुभारंभ
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा,14जुलाई24
अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज के शाहपुरा धाम में होने वाले आगामी चातुर्मास को लेकर रविवार को आचार्य श्री की भव्य पदारावणी हुई। आचार्यश्री का 31वां चातुर्मास 17 जुलाई से 14 अक्टूबर तक होगा। इस वर्ष चातुर्मास को श्रद्धा, विश्वास व भक्ति का चातुर्मास नाम दिया गया।
चातुर्मास को लेकर रविवार को आयोजित पदारावणी कार्यक्रम में कई रामस्नेही संतों और अनुयायियों सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। इससे पूर्व आचार्य श्री के स्वागत हेतु नगर में तोरण द्वार लगाकर व पुष्वर्षा की गई साथ ही धाम को आकर्षक सजावट की गई। जहाजपुर रोड़ से शुरू हुई पदारावणी की शोभायात्रा कलिंजरी गेट, बालाजी की छतरी, सदर बाजार, त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए रामनिवास धाम पहुंची। इस दौरान ढोल बाजे के साथ श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे तो सैकड़ो महिलाएं सर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली। शोभायात्रा के रामनिवास धाम पहुंचने पर आचार्य श्री ने धाम को दंडवत प्रणाम कर प्रवेश किया। जहां बारादरी की परिक्रमा कर आचार्य श्री ने आसन ग्रहण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए। इसके बाद आचार्यश्री की पधरावणी में शामिल होने के बाद रामस्नेही संत अपने-अपने चातुर्मास के लिए प्रस्थान कर गए।
चातुर्मास के दौरान ये कार्यक्रम होंगे
17 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी से 14 अक्टूबर अश्विन शुक्ल एकादशी तक आयोजित चातुर्मास के दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमे प्रातः 5 से 6.बजे.तक रामधुनी, प्रातः9 से 10 बजे तक वाणीजी का पाठ, बाद में सत्संग प्रवचन,संध्या आरती सूर्यास्त के समय विशेष कार्यक्रम होगा। गुरु पूर्णिमा महापर्व 21 जुलाई रविवार, श्री महाराज दीक्षा पर्व 10 सितंबर मंगलवार, आचार्य श्री का अवतरण दिवस 26 सितंबर गुरुवार, चातुर्मास समापन पूर्व रस्म 8 अक्टूबर मंगलवार, विधिवत चातुर्मास समापन 14 अक्टूबर सोमवार तथा अति विशिष्ट कार्यक्रम भागवत महातम्य 5 सितंबर गुरुवार भागवत का शुभारंभ 6 सितंबर शुक्रवार भागवत का समापन 12 सितंबर गुरुवार तथा शांति पाठ व महाप्रसादी 13 सितंबर शुक्रवार को होगी।
01 आचार्यश्री के चातुर्मास से पूर्व हुई पदारावनी में उमड़े श्रद्धालु
02 धाम में प्रवेश से पूर्व दण्डवत प्रणाम करते आचार्य श्री
03 पदारावणी कार्यक्रम के दौरान निकली कलशयात्रा में शामिल महिलाएं