*छतरी वाले बालाजी के मन्दिर का हुआ भूमि पूजन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*9530303019*
शाहपुरा में ऐतिहासिक बालाजी छतरी स्थित हनुमान मंदिर के नवनिर्माण हेतु आज भूमि पूजन किया गया आज प्रातः खान्या के बालाजी के महंत श्री रामदास जी के सानिध्य में पंडित अशोक दत्त पुण्डरीक द्वारा भूमि पूजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति बालाजी सेवा समिति के सदस्य व सैंकड़ों भक्तजन मौजूद रहे । रियासत काल से बना बालाजी का मंदिर नगर के मध्य स्थित है इसे नगर का हृदय कहा जाता है यह जन जन की आस्था का केंद्र भी है ।नगर वासियों के सहयोग से बालाजी छतरी का नव निर्माण किया जा रहा है ।