*स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा में बाल संसद का निर्वाचन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
स्वामी विवेकानंद स्कूल शाहपुरा के
प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 207 बच्चों ने मतदान किया। कक्षा 9 के छात्रों द्वारा पोलिंग पार्टी के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया । पहली बार चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने पर बच्चों को एक नए तरह की अनुभूति हुई।बाल संसद में प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,संस्कृति मंत्री,खेल एवं कौशल मंत्री का निर्वाचन किया गया एवं उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
चुनाव परिणाम की जानकारी देते हुए सामाजिक विज्ञान विषय अध्यापक लोकेश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री पद पर अजय धाकड़, शिक्षा मंत्री पद पर नैतिक सोनी पर्यावरण मंत्री के पद पर केशव पोरवाल,स्वास्थ्य मंत्री के पद पर वैष्णवी पोरवाल,संस्कृति मंत्री के पद पर नाजमीन शेख, खेल एवं कौशल मंत्री के पद पर तन्मय चौधरी का निर्वाचन हुआ। इस बाल संसद के चुनाव से छात्रों में चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता रही। सामाजिक विज्ञान विषय अध्यापिका रतना टेलर एवं शनिवार की गतिविधि प्रभारी सुधा चौहान, ललिता धाकड़ ने सभी निर्वाचित सदस्यों का अभिवादन किया।