*भीलवाड़ा से लाम्बा हरी सिंह रोडवेज बस को
विधायक बैरवा ने दिखाई हरी झंडी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा शाहपुरा के विकास के लिए कृत संकल्पित है
आज बजट घोषणा में स्वीकृत भीलवाड़ा से लाम्बा हरी सिंह बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर महामंत्री जितेंद्र पाराशर ने बताया कि आज दिन में 12:15 बजे
विधायक लालाराम बैरवा ने लांबा हरि सिंह बस का विधिवत पूजन कर बस ड्राइवर एवं कंडक्टर का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया तथा भीलवाड़ा डिपो से मुख्य प्रबंधक हेमराज मीणा उपमुख्य प्रबंधक रंगलाल मीणा को तिलक लगाकर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत करते हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह,पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल धाकड़, वरिष्ठ नेता राम प्रसाद पारीक, बालाराम खारोल,दुर्गाप्रसाद काबरा,उपसभापति प्रतिनिधि एडवोकेट कैलाश धाकड़ नगर महामंत्री महावीर सैनी,महामंत्री सीताराम बेरवा, उपाध्यक्ष लादूराम खटीक ,विट्ठल शर्मा, ग्रामीण महामंत्री जगदीश बेरवा गोपाल सरपंच सत्य प्रकाश बेरवा , राजाराम पोरवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ पार्षद स्वराज सिंह पूर्व पार्षद हेमू गदिया, पूर्व पार्षद बीरबल पवार एडवोकेट महेंद्र रायका,जोगेंद्र सिंह मोहन रेगर भेरू कहार प्रहलाद बैरवा रतन बेरवा ,सुरेश बेरवा बसंत वैष्णव एवं महिला मोर्चा से वैशाली पोरवाल सुनीता बलाई एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे