*भक्तों ने की महंत बाबूगिरीजी महाराज की पूजा, ग्रहण की गुरू दीक्षा*
*संकटमोचन हनुमान मंदिर पर भक्तिभाव से मनाया गया गुरूपूर्णिमा महोत्सव*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा, 21 जुलाई। शहर के हेड पोस्टऑफिस के सामने स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव रविवार को मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में उल्लासपूर्ण माहौल में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को नया चोला धारण कराने के साथ सुबह 8 बजे से गुरूपूजन शुरू हो गया। गुरू के रूप में महन्त बाबूगिरीजी महाराज की पूजा के लिए सुबह से भक्त मंदिर परिसर में उमड़ने लगे। भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरू पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कई भक्तों ने कंठी धारण कर गुरू दीक्षा भी ग्रहण की। करीब 500 भक्तों ने गुरू दीक्षा ग्रहण की। महन्त बाबूगिरीजी महाराज ने सभी भक्तों को आशीष प्रदान करते हुए उनके सुखद जीवन के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की। तीव्र उमस की परवाह किए बिना गुरू पूजन को लेकर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगने से गुरू पूजा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि भक्तों को पूजन व गुरू दीक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर से जुड़े सांवरमल बंसल, महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, गजानन्द बजाज, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, राजेश कुदाल, सुनील रांका आदि भक्तों ने सहयोग किया। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दोपहर 12 बजे से राजेन्द्र मार्ग रोड स्थित सोनियों की धर्मशाला में महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। हजारों भक्तों ने यहां महाप्रसाद प्राप्त किया।