जल शुल्क की बहुत ज्यादा वृद्धि को लेकर जल विभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को राज्य में पेयजल उत्पादन एवं वितरण का कार्य स्थानांतरित किए जाने के को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम सेअतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पूनिया को ज्ञापन सोपा। जानकारी के अनुसार संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला शाहपुरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया जिसमें बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन लॉन्च किया गया जिसमें लागत का10% तक जन सहयोग एवं 50% केंद्र सरकार एवं 50% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना था लगभग 8600 करोड रुपए का ऋण लिया गया शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं पर जारी पर जल संबंधित बल से प्राप्त राशि आरडब्लुएसएससी कुश्तानांतरित कर दी गई लेकिन 50हजारकरोड़ जल योजना की क्रिया मंत्र के लिए राज्य मद की राशि के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसके रिंकी भुगतान के लिए जल राजस्व बढ़ाने के लिए जल शुल्क में बहुत ही ज्यादा वृद्धि करनी होगी जिसका कर्मचारी विरोध करते हैं और इस आदेश को निरस्त करने की कामना करते हैं को लेकर ज्ञापन दिया गया इस मौके पर सहायक अभियन्ता शिवराज भील सहायक अभियन्ता आनन्द कुमार टेलर कनिष्ठ अभियन्ता सुनील कुमार बंजारा कनिष्ठ अभियंता गौरव कुमार शर्मा दिनेश कुमार कहार रतन सिंह मोहम्मद इलियास सुरेश चन्द्र कहार भगवत गिरी
लादु लाल हरिजन मुकेश कुमार गुर्जर विजेन्द्र सिंह यादव
श्रीमती चीनू शर्मा शंकर लाल खटीक श्रीमती लाड देवी माली
कैलाश चन्द पाराशर आदिमौजूद रहे।