*केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट विकसित भारत का रोड मैप साबित होगा – मेवाड़ा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 23 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प एवं नए भारत को वैश्विक विकास की दिशा में तेजी से बढ़ने का रोड मैप साबित होगा।
उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला एवं गरीब कल्याण को समर्पित इस बजट में वंचितों को वरीयता मिली है। ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर लेकर जाएगा। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रति आभार प्रकट करता है।