रीजनल प्रेस क्लब सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब सदस्यों ने जिला कलेक्टर भीलवाडा के नाम का ज्ञापन एसडीएम रोहित चौहान को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि
प्रेस क्लब के सदस्य एवं राजस्थान पत्रिका हुरडा के संवाददाता द्वारा राजस्थान पत्रिका के भीलवाडा संस्करण में हुरडा से पंचायत समिति हुरडा के पेंशन विभाग से संबधित समाचार “कार्मिको की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही विधवा” दिनांक 31.07.2024 को प्रकाशित हुई जो पूर्ण रूप से साक्ष्य तथ्यात्मक आंकडो और विभागीय कर्मचारी के वर्जन सहित सही एवं सत्य रूप से प्रकाशित की गई। इस सन्दर्भ में विकास अधिकारी पंचायत समिति हुरडा समुन्द्र सिह द्वारा दिनांक 31.07.2024 को ही खबर को पूर्ण रूप से गलत व निराधार बताते हुए विभाग को बदनाम करने वाला बताया व उक्त खबर के लिये संवाददाता राकेश कुमार को जिम्मेदार बताते हुए पंचायत समिति द्वारा एक प्रेसनोट जारी का उक्त खबर का खण्डन बताते हुए प्रेस नोट में विभाग द्वारा दिये गये व्यक्तव्य व समाचार इस सम्बन्धित समाचार से मेल नही खाते है मात्र कार्यालय व कार्मिको को बचाने के लिये मीडिया पर निराधार आरोप लगाते हुए जारी किया जो किसी भी रूप स्वीकार्य नही है।
उक्त मामले में विकास अधिकारी द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो प्रेस की स्वतंत्रता के साथ खुलेआम खिलवाड. है जो किसी भी सुरत में प्रेस क्लब व पत्रकार साथियो को स्वीकार नही है उक्त प्रकरण में रीजनल प्रेम क्लब की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें विकास अधिकारी के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही आपसे नम्र निवेदन है कि पत्रकारो व प्रशासन का समन्वय पूर्व की भांति हमेशा बना रहे ऐसी हमारी कामना है तथा
विभागीय अधिकारियो द्वारा पत्रकारो के साथ किये जा रहे व्यवहार के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने की कृपा करावे। ज्ञापन देने वाले में रीजनल प्रेस क्लब पदाधिकारी सहित सदस्य मौजूद थे।
रीजनल प्रेस क्लब सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।
Leave a comment
Leave a comment