*कोठारी नदी पुलिया पर कोहरे की वजह से वाहन दुर्घटना*
*जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया*
*प्रशासन मौके पर तैनात, घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल*
*सड़क सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश*
भीलवाड़ा, 3 जनवरी। शुक्रवार सुबह, भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर कोठारी नदी पुलिया पर कोहरे की वजह से वाहन दुर्घटना हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर और राहत कार्यों का जायजा लिया। एनएचएआई के माध्यम से हाइवे पर लगे जाम को खुलवाकर आवाजाही को सुचारू किया गया।
*रिफ्लेक्टर लाइट लगवाने के दिए निर्देश*
जिला कलक्टर ने मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों को पुलिया के दोनों तरफ रिफ्लेक्टर लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो सके। इसके अलावा, उन्होंने रोड पर व्हाइट लाइन को पुनः पेंट करवाने के भी निर्देश दिए।
*घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया*
इससे पूर्व, प्रशासन द्वारा दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए महात्मा गांधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपखंड अधिकारी मांडल सी एल शर्मा, डीएसपी मेघा गोयल, एनएचएआई, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही घटनास्थल पर तैनात हैं।