*विधायक ने क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए किया भोलेनाथ का अभिषेक*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
विधायक लालाराम बैरवा ने आज दिनांक 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को प्रातः धरती देवरा प्रांगण स्थित महादेव का अभिषेक किया और उन्होंने क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली तथा जनता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की एवं वैदिक मंत्रोद्वारा विधि विधान से अभिषेक किया। एवं अभिषेक पश्चात पुजारी रमेश चंद्र वैष्णव द्वारा भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया अभिषेक में विधायक लालाराम बेरवा के साथ अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर,कैलाश धाकड़,बालाराम खारोल, महामंत्री महावीर सैनी महामंत्री जितेंद्र पाराशर महामंत्री सीताराम बेरवा ग्रामीण महामंत्री जगदीश बेरवा उपाध्यक्ष सुरेश गुर्जर, विट्ठल शर्मा,राहुल बोहरा, नेटवर सोलंकी,रमेश मारू, राजाराम पोरवाल,चंद्र प्रकाश चौधरी,मुकेश कुम्हार,कमलेश धाकड़, राजेंद्र जांगिड़,पवन सुखवाल,चेतन वैष्णव,देवी लाल गुर्जर, प्रतीक देव गुर्जर,नाथू कोली एवं महिला मोर्चा से लीला शर्मा वैशाली पोरवाल सुनीता बाली आदि उपस्थित रहे।