*भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 16 अगस्त। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि अटल जी एक ऐसे करिश्माई और प्रभावशाली नेता थे जिन्होंने भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ी। उनके विचार, सिद्धांत और आदर्श अनंतकाल तक हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होंने वाजपेयी के अनेक संस्मरणों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रख उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, भगवत सिंह राठौड़, पूरण डीडवानिया, रमेश राठी, इंदु बंसल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।