गंगापुर आलोक स्कूल में नन्हें विद्यार्थी बने कृष्ण राधा
(जन्माष्टमी पर्व मनाया)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया । संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाए। जन्माष्टमी पर नन्हे मुन्ने विद्यार्थीयो ने कृष्ण और राधा बनकर श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया। विद्यालय में कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कृष्ण बने दिलशन कुमार प्रथम स्थान पर,द्वितीय स्थान पर रिद्धि वैष्णव, तृतीय स्थान लक्की प्रजापत व खुशी लोहार रहे ।विद्यार्थियों ने “कृष्ण सुदामा मिलन” नृत्य नाटिका प्रस्तुत की । इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ,रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार,अनिल गर्ग सचिन गुप्ता ,कृष्णा माली, गंगा शर्मा, विदुषी लक्षकार, नेहा भांड सहित अनेक अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।