*विश्व हिन्दू परिषद् षष्टिपूर्ति त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम संपन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
शाहपुरा
विश्व हिन्दू परिषद् का षष्टिपूर्ति कार्यक्रम आज धरती देवरा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महंत शंकर दास धानेश्वर विशिष्ट अतिथि सीताराम बाबा एवं मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम रहे क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने विश्व हिन्दू परिषद् को 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठीपुर्ती वर्ष के कार्यक्रम कहा कि आज समाज में समरसता का भाव भरने की आवश्यकता है लव जिहाद व धर्मांतरण जैसी घटनाओं पर भी चिंता जताई कार्यक्रम में 200 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा ली कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री विजय ओझा, विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, प्रांत विधि प्रकोष्ठ के राजकुमार, जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज राठौड़, जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया,सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, जिला संयोजक श्याम सुंदर गुजर, जिला सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य,प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, उपाध्यक्ष नरेश व्यास,प्रखंड मंत्री मुकेश सेन प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल ,नगर संयोजक अनिल कुमार,सह संयोजक महावीर कहार, नगर मंत्री अजय विक्रम सिंह, नरेंद्र तिवाड़ी,किशन वैष्णव, प्रकाश कहार, जितेन्द्र मीणा महेंद्र माली, महेंद्र रायका, जितेन्द्र पाराशर, सुरेश कुमावत,आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे