शनि प्रदोष व सेवानिवृत पर श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर में संतो के सानिध्य में हुआ सुंदरकांड का आयोजन ।
=====
गुलाबपुरा = शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित
श्री चिंता हरण बालाजी हनुमान में संगीतमय सुंदर कांड का हुआ आयोजन इस अवसर पर श्री हनुमान जी के विशेष श्रृंगार चोला चढ़ाया गया ।
श्री चिंता हरण बालाजी हनुमान मंदिर के श्री श्री 108 महंत श्री लवकुश दास जी महाराज के सानिध्य आयोजित
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शांतिलाल शर्मा (मथुरिया ) के राज्य सेवा से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में
अंकुश शर्मा, गणेश शर्मा ,प्रवीन शर्मा, समस्त मथुरिया परिवार के द्वारा करवाया गया एवं श्री बालाजी महाराज के चरणों में भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान पंडित गोपाल लाल तिवारी , श्री बजरंग मंडल गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वदान में शंभु दत गुप्ता, गायक हंसराज लाम्बा, शिवनारायण लढा, रामदयाल वर्मा, प्रीतम सिंह , दीपक दिनेश , बद्रीलाल पुष्पक कोरिया ,पुखराज खारोल ,
अभिषेक दाधीच, सतीश पांडेय,राहुल सोनी , आदि
भक्तिगण मौजूद थे ।
शनि प्रदोष व सेवानिवृत पर श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर में संतो के सानिध्य में हुआ सुंदरकांड का आयोजन ।
Leave a comment
Leave a comment