आक्रोशित ग्रामीणों ने खारी नदी में एक गेट खोला, दो घंटे बाद ही प्रशासन ने वापस बंद कर दिया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के लोगों ने खारी नदी के पानी को नारायण सागर बांध जालिया में भराव करने के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर पानी को नदी में प्रवाह करने की मांग की एवं 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, इसके बाद रविवार सुबह ग्राम कानिया, खारी का लाम्बा, शिवनगर सहित कई गांवों के ग्रामीण जालिया बांध पर पहुंचे व खारी नदी में पानी के लिए एक गेट को खोल दिया गया। जिस पर ग्राम खूटीयां, लोडियाना, केसरपुरा सहित गांवों के लोगों ने विरोध करते हुए प्रशासन पर वापस गेट बंद करने के लिए दबाव बनाया, जिससे दो घंटे बाद ही प्रशासन ने खारी नदी का गेट वापस बंद कर दिया। पानी को लेकर ग्रामीण अपनी अपनी बात पर अडे़ हुए हैं। खूटीयां, लोडियाना आदि गांवों के लोग जालिया बांध भरने के बाद ही खारी नदी में पानी छोडने पर अडे़ हुए है, वही ग्राम कानिया, खारी का लाम्बा , शिवनगर,हुरड़ा, गुलाबपुरा के किसान थोड़ पानी खारी नदी में छोडने की मांग कर रहे है। अभी तक भी ग्रामीणों में तनाव की स्थित बनी हुई है। वही प्रशासन भी इस मामले को लेकर सतर्क है। रविवार को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह व कानिया सरपंच ने मसूदा विधायक विरेंद्र सिंह कानावत से भी बात कर ग्रामीणों से समझाईश कर खारी नदी में पानी छोड़वाने की मांग की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने खारी नदी में एक गेट खोला, दो घंटे बाद ही प्रशासन ने वापस बंद कर दिया।
Leave a comment
Leave a comment