*भाजपा ने किया साँसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भव्य स्वागत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार भीलवाड़ा पधारने पर रात्रि 3 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सांसद दामोदर अग्रवाल की अगुवाई में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अल्प प्रवास पर जैन मुनि रामलाल जी महाराज के दर्शनार्थ अरिहंत भवन आये थे ।। जहा प्रातः सांसद निवास पर सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया व फूल मालाओ व दुपट्टों से लाद दिया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी प्रेम गर्ग राकेश ओझा नंद लाल गुर्जर कल्पेश चोधरी रामानुज सारस्वत रोशन ललिता समदानी आरती कोगटा देवेंद्र दानी विमल जैन हेमेन्द्र उपरेड़ा सुरेंद्र सिंह मोटरास नंद किशोर बैरवा ओम साई राम शिव वैष्णव राजेश जाट जगदीश डिडवानिया आजाद शर्मा कैलाश सुवालका तुलसी राम शर्मा राजा साध वैष्णव कन्हैया लाल स्वर्णकार गौतम शर्मा मनीष पालीवाल कैलाश सोनी गोपाल तेली गोर्धन सिंह कटार प्यारा तेली प्रह्लाद त्रिपाठी शिव चन्नाल भगवत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।