विद्यालय में श्री गणेश चतुर्थी व स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणेश चतुर्थी एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गयाl संस्था प्रधान सत्येंद्र गर्ग ने भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए गणेश चतुर्थी पर कथा के माध्यम से भगवान गणेश की लीलाओं के बारे मे बताया एवं गणेश जी को सभी संकट को दूर करने वाला माना जाता है एवं इस त्यौहार को सुख समृद्धि, रिद्धि सिद्धि के रूप में मनाया जाता है ।अध्यापक देवदत्त पारीक ने विद्यालयों में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी देते हुए पोस्टर, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी और बच्चों को स्वच्छता की आदत विकसित करने का संकल्प दिलाया गयाl इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग के कैलेंडर वितरित किए गए l इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रेनू तिवारी, कविता, प्रीति शर्मा उपस्थित रहे l अंत में भगवान गणेश को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गयाl
विद्यालय में श्री गणेश चतुर्थी व स्वच्छता पखवाड़े का हुआ आयोजन।
Leave a comment
Leave a comment