*प्रशासन ढंग से अपना काम करें वरना समाज नहीं करेगा बर्दाश्त सीमा पारीक*
महुआ मांडलगढ़ में दुर्गा वाहिनी की एकत्रीकरण बैठक संपन्न हुई | रविवार मांडलगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी एकत्रीकरण बैठक संपन्न हुई । बैठक की मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक रही सीमा दीदी ने माता बहनों को अन्याय को सहन नहीं करने व नारी शक्ति के साथ अन्याय होने पर ईंट का जवाब पत्थर से देने का संकल्प करवाया । दुर्गावाहिनी की बहनों के साथ
वर्तमान परिदृश्य में हो रहे लव जिहाद , धर्मांतरण , सेवा सुरक्षा ओर संस्कार पर विचार विमर्श कर किस तरह उसका निस्तारण किया जाए उस पर चर्चा की । (*धर्मांतरण लव जिहाद संगोष्ठी कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के बारे में भी बताया* । बहनों को शारीरिक मानसिक व बौद्धिक रूप से भी तैयार होना चाहिए । उसके लिए आज दीदी सीमा पारीक ने बहनों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया।अपने ललाट पर सदा तिलक लगाना चाहिए।शरीर को मजबूत बनाने के लिए सदा शक्ति साधना केंद्र पर जाना चाहिए। तब ही हमारी बहन शारीरिक ,मानसिक व बौद्धिक रूप से तैयार होगी। विद्यालय एवं महाविद्यालय की बहनों को बहनों की छोटी-छोटी टुकड़ियां बनाकर उनके साथ संगोष्ठियां करनी चाहिए और बहनों को लव जिहाद आत्मरक्षा सेवा, सुरक्षा, संस्कार के बारे में बताना चाहिए। *दीदी ने बहनों को संकल्प दिलाया अपने ललाट पर सदा तिलक करना हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करना माता-पिता के चरण स्पर्श करना ना तो लव जिहाद की शिकार में बनुगी और ना किसी बहन को बनने दुगी और हमारे देश में जो नेरेटिव चल रहे हैं उनके बारे में हमें समाचार न्यूज़ पेपर व सभी तरह की सामान्य ज्ञान पर ध्यान देना चाहिए* आगामी कार्यक्रम दुर्गा वाहिनी स्थापना दिवस शस्त्र पूजन कन्या पूजन पर चर्चा हुई। मांडलगढ़ नगर व आसपास के गांव से एकत्रित हुई माता बहनों ने प्रशासन को अपना दायित्व ढंग से निभाने के लिए चेताया तथा साथ ही न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए । मांडलगढ़ में समुदाय विशेष के सामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन माता बहनों के साथ की जाने वाली छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं को लेकर दुर्गावाहिनी की एकत्रीकरण बैठक का आयोजन रखा गया था कार्यक्रम के पश्चात समस्त दुर्गा वाहिनियों ने पुलिस थाना मांडलगढ़ पर कूच किया । व थाने जाकर पहले से चल रहे प्रकरणों में अपराधियों पर की गई कार्यवाही पर असंतोष जताया । तथा सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को आगाह किया प्रशासन में न्याय व्यवस्था के लचर रवैये पर असंतोष जताते हुए समस्त दुर्गा वाहिनियों ने अपनी शक्ति दिखाने का आह्वान किया । बैठक में दुर्गा वाहिनी के नवीन दायित्वों की भी घोषणा की गई मांडलगढ़ प्रखंड सयोजिक मानसी छिपा, सह संयोजिका गायत्री गवारिया, जिला छात्रा प्रमुख लवीना जी को बनाया गया। साथ ही महिला शिक्षिका मंजू स्वर्णकार ने भी महिला सुरक्षा को लेकर सभी दुर्गा वाहिनियों को झांसी की रानी माता दुर्गा में रानी दुर्गावती की भांति शक्तिशाली बने रहने में अन्याय के विरुद्ध सदैव जंग लड़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।