गंगापुर में विद्यार्थियों ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का बुधवार को विसर्जन के साथ समापन हुआ । संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि समापन से पूर्व विद्यालय में गणपति महाराज की महा आरती की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश बाफना सहपरिवार उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के साथ गणपति बप्पा की आरती की। विद्यार्थियों ने “गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आ” के जय घोष लगाएं।शोभायात्रा में विद्यार्थीयो के साथ अभिभावकगण और विद्यालय परिवार के सदस्य ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए सहाड़ा चौराया स्थित बालाजी बावड़ी तालाब पर पहुंचे। जहां पर विधिवत गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना करके गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार,रमेश शर्मा, कृष्णा माली, गंगा शर्मा, नेहा लक्षकार, खुश्बू जागेटिया, विदुषी लक्षकार, मेधावी लक्षकार ,अनिल गर्ग ज्योति लक्षकार, युवांशी सालावत ,सचिन गुप्ता सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।