गंगापुर में अवैध बजरी को लेकर विवाद पर डीएसपी को किया एपीओ।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने पहुंचने वाले डीएसपी को एपीओ कर दिया गया। थाना प्रभारी फूलचंद रेगर की टीम ने आशाहोली गांव के पास अवैध बजरी लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर दोनो को गंगापुर थाने में खड़ा करवा दिया था। आरोप है कि इसीबीच डीएसपी रितेश कुमार थाने पहुंचे और उक्त ट्रैक्टर छुड़वाने की बात कही, लेकिन थाना प्रभारी ने इनकार कर दिया था। हालांकि डीएसपी ने इस आरोपों को खारिज कर दिया! इस मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया था! जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रिक्त हुए पद पर हजारीलाल यादव को अग्रिम आदेश तक लगाया है।