*कृतिका सेन का राज्य स्तरीय बेंटमिटन प्रतियोगिता में चयन हुआ*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। जिला मुख्यालय के आलोक सेन्ट्रल स्कूल की छात्रा कृतिका सेन का 17 वर्षीय आयु वर्ग राज्य स्तरीय बेंटमिटन प्रतियोगिता में चयन हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि छात्रा कृतिका सेन महारानी बृजकंवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ में दिनांक 17/9/2024 से 23/9/2024 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बेंटमिटन प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में भाग लेंगी ।इससे पहले राजस्थान की चयनित टीम का चयन प्रशिक्षण 12/9/2024 से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण शिविर चंद्र कांता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा, जिला (शाहपुरा)में होगा। सेन का स्कूल पहुंचने पर छात्रा का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के मौके पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा व्यास, आशुतोष जीनगर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।