परिधि और अदिती का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चयन
19 से कोटा में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेगी शाहपुरा ज़िले का प्रतिनिधित्व
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, आईपीएस स्कूल की छात्रा परिधि डाँगी और अदिति शर्मा 19 सितम्बर से रामपुरा, कोटा में आयोजित होने वाली 17 वर्षीय आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। पीटीआई नितिन कोठारी ने बताया कि इटमारिया में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में आईपीएस स्कूल के परिधि डाँगी, अदिति शर्मा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इनके अलावा भव्या त्रिपाठी, प्रध्युमन स्वर्णकार और अतिशय जैन का भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। सभी चयनित प्रतिभागी 17 से 23 सितंबर तक महात्मा गाँधी राउमावि रामपुरा, कोटा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगे।