बालाजी गोवंश हेल्पलाइन की मीटिंग शाहपुरा में संपन्न
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा. रविवार को शाहपुरा भीलवाड़ा और केकड़ी गौसेवको की मिटींग अनाथ गौ सेवार्थ कार्य करने वाली संस्था बालाजी गौवंश हेल्पलाइन के बैनर तले आयोजित हुई । मिटींग में गौसेवकों के कार्य और सहयोगी संस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई । गौसेवकों ने अधिक से अधिक गौवंशों के उपचार का लक्ष्य लिया और टीम विस्तार पर चर्चा हुई । अलग-अलग क्षैत्रों में कार्य विस्तार के लिए पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया । शाहपुरा से टीम सदस्य ओमप्रकाश नैणवा ने बताया की बालाजी गौवंश हेल्पलाइन का उद्देश्य बेसहारा गौवंशो की सहायता करना है । मिटींग में सुमित प्रजापत ओमप्रकाश नैणवा अभिषेक सिंह राजपूत राहुल पारीक राजेश सैन सहीत अनेक गौभक्त उपस्थित रहे ।